सालासर बालाजी में कब होगा लक्ष्मी पूजन...जाने

BY CHANCHAL RASTOGI..
दिवाली के पर्व के लिए हर शहर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जहाँ लोग दिवाली पूजा के लिए अलग अलग मंदिरो में दर्शन करने जाते हैं. ऐसे ही राजस्थान के चुरू जिले में स्थित सालासर बालाजी का मंदिर में भी भक्तो का सैलाब देखने को मिलता हैं. आपको बता दे की यह देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां भगवान हनुमान की ऐसी प्रतिमा है जिसमें दाढ़ी-मूंछ है. यह मंदिर अपनी दिव्य शक्तियों के लिए जाना जाता है और यहां स्थित हनुमान जी की मूर्ति को बालाजी कहा जाता है. वैसे तो इस मंदिर में मंगलवार के दिन भक्तों की भारी भीड़ रहती है. साथ ही हिंदू धर्म के विशेष त्योहारों में भी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. दिवाली के मौके पर भी यहां श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
मगर इस साल दिवाली की डेट को लेकर बहुत असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि काशी में विद्वानों और ज्योतिषों की बैठकर के बाद दिवाली की तिथि को लेकर बनी समस्या का निवारण किया गया. जिसमे 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली का पर्व मनाना धर्म संगत और शास्त्र सम्मत होगा.
कब होगी सालासर बालाजी में दिवाली ?
दिवाली के दिन बालाजी मंदिर सालासर में भी भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालु भी असमंजस में थे कि मंदिर में दिवाली की पूजा कब की जाएगी और दर्शन के लिए किस दिन पहुंचे. हाल ही में सालासर मंदिर द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि सालासर बालाजी मंदिर में भी दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा.
दरअसल, सालासर बालाजी मंदिर के सोशल मीडिया के माध्यम से X पर ट्वीट करते हुए दिवाली और अन्नकूट से जुड़ी जानकारी दी गई. जिसमे श्री बालाजी मंदिर सालासर के पुजारी राजेंद्र जी ने बताया कि मंदिर में दीपावली पूजन 31 अक्टूबर गुरुवार को होगा. वहीं 2 नवंबर को अन्नकूट का आयोजन रखा गया है.
No Previous Comments found.