राज निदिमोरु की दुल्हन बनीं सामंथा रुथ प्रभु, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की वेडिंग फोटोज – फैंस में खुशी की लहर

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी दूसरी शादी की आधिकारिक घोषणा कर दी है। लंबे समय से चर्चा में बना उनका और डायरेक्टर Raj Nidimoru का रिश्ता अब शादी के बंधन में बदल चुका है। सामंथा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। इन फोटो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।

गुपचुप शादी की खबरें निकलीं सच, सामने आईं वेडिंग फोटोज

पिछले कुछ समय से सामंथा और राज निदिमोरु के रिश्ते को लेकर कई तरह की चर्चाएँ थीं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया था, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक नहीं किया। अब एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई वेडिंग फोटोज ने साफ कर दिया है कि दोनों ने चुपचाप शादी रचा ली है। तस्वीरों में सामंथा अपने पति राज के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं।

ईशा योग केंद्र में हुई निजी समारोह में शादी

सूत्रों के मुताबिक, यह प्राइवेट शादी ईशा योग केंद्र के परिसर में स्थित Linga Bhairavi Temple में हुई। समारोह में कुल 30 लोग ही शामिल थे, जिनमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद थे। सामंथा ने शादी में लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि राज सिंपल लुक में नजर आए। हाल ही में सामने आईं मंडप की तस्वीरों ने इस खबर को और पुख्ता कर दिया है।

राज निदिमोरु की एक्स-वाइफ ने किया क्रिप्टिक पोस्ट

शादी की खबरों के बीच राज की एक्स-वाइफ Shyamali De का एक पोस्ट काफी चर्चा में है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा— “Desperate log, hamesha desperate cheezein karte hain।”
उनकी इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर कयासों का दौर तेज़ हो गया है कि क्या यह मैसेज सामंथा और राज की शादी को लेकर था। बता दें कि राज और श्यामली ने साल 2022 में तलाक लिया था।

रिलेशन रखा सीक्रेट, फिर भी तस्वीरें आती रहीं सामने

साल 2024 से ही दोनों की नजदीकियों की खबरें सामने आने लगी थीं, लेकिन सामंथा और राज ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने से परहेज किया। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक साथ कोई भी तस्वीर साझा करने से बचने की कोशिश की, लेकिन कई फोटोज समय-समय पर लीक होती रहीं।

सामंथा और नागा चैतन्य का अतीत

सामंथा पहले साउथ स्टार Naga Chaitanya की पत्नी रह चुकी हैं। हालांकि चार साल की शादी के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। तलाक के बाद नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस Sobhita Dhulipala से शादी कर ली थी। अब सामंथा ने भी अपने जीवन में नया सफर शुरू कर दिया है।

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.