अस्पताल में ह्रदय गति रुक जाने से इलाज के दौरान मृत्यु

समस्तीपुर :  उजियार पुर प्रखंड के अंगार घाट पंचायत अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 55 की सहायिका ललिता देवी की कल रात में समस्तीपुर के एक नीजी अस्पताल में ह्रदय गति रुक जाने से इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।उनका शव अंगार घाट आवास पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक के पति फेकन राम कलकत्ता में मजदूरी करते हैं। उनके घर पहुंचते ही अन्तिम संस्कार किया जाएगा।उनका एक पुत्र राबिन्स कुमार भाकपा माले पंचायत कमिटी के सदस्य हैं। मौके पर भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार, समीम मन्सुरी,मो अब्दुल सलाम सहित दर्जनों लोगों ने पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। माले नेता महावीर पोद्दार ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से वार्ता कर सहायिका ललिता देवी के परिजन को 5 लाख रुपए दिए जाने की मांग की है। वहीं कबीर अन्त्येष्टि योजना के तहत स्थानीय मुखिया ने 3000/- तीन हजार रुपए की आर्थिक सहायता की।

रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.