अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हसनपुर इकाई में बैठक हुई

समस्तीपुर :   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  हसनपुर इकाई में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रजा कुमार जैसवाल ने किए। बैठक में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में आए जिला सह संयोजक(रोसरा,समस्तीपुर)  श्री कौशल किशोर राय उपस्थित हुए।बैठक शुरू हुई। उन्होंने युवा दिवस के अवसर पर चलने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पर चर्चा किए। भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों पे कार्यकर्ता ने अपना विचार रखा। हसनपुर के पावन धरती पर इस बार विद्यार्थी परिषद ने युवाओं  में ऊर्जा भरने का काम कर रही है। बैठक में पहला चर्चा वृक्षारोपण पर किया गया जो 10 जनवरी को हसनपुर शुगर मिल प्लस टू विद्यालय में चलनी। जिसमें करीब 100से ऊपर पौधे लगाए जाएंगे। विद्यार्थी परिषद की यह कदम पर्यावरण को लेकर यहम भूमिका निभाएगी।छात्र _ छात्राओं के अलावा समाज के लोगों को भी जागरुक करने का महाअभियान है। जिसे हमारी समाज में वातावरण संतुलित  सके। क्यूज़ प्रतियोगिता इसमें बच्चों के आंतरिक प्रतिभा को निखारने का काम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में  लगभग 200 कि संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे। 12 जनवरी युवा दिवस की अवसर पर इन सारे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। हसनपुर इकाई गठन पे भी चर्चा हुई। इकाई गठन कार्यक्रम का अध्यक्ष कुंदन कुमार को बनाया गया। इस प्रकार विद्यार्थी परिषद की बैठक संपन्न हुई। विद्यार्थी परिषद पूर्व योजना और पूर्ण योजना को मानती है।बैठक में पूजा कुमारी, कुंदन कुमार, सुमन सिंह, हिमांशु राज, ओम प्रकाश जी आदि शामिल हुए। 

रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.