महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर बी.डब्ल्यू.ओ तो एवं जीविका के बीपीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में ग्रामीण क्षेत्र के सकारात्मक बदलाव पर विस्तृत संवाद किए जाने एवं सरकारी स्तर पर योजनाओं के सृजन एवं नीति निर्धारण में महिलाओं की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समर्पित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम एंव विकास शिविर आयोजित किया जायेगा । जिसे लेकर गुरुवार को करीब 12 बजे बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने की। जीविका के बीपीएम मुकेश कुमार ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों में महिला समूहों, जीविका दीदियों तथा स्थानीय महिलाओं से सीधे संवाद स्थापित किया जाएगा। उनके सुझावों और समस्याओं को संकलित कर उसे उच्च स्तर पर भेजा जाएगा, जिससे उन्हें योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके। कार्यक्रम में यह भी चर्चा हुई कि महिला सशक्तीकरण को केवल एक नारा न बनाकर, उसे धरातल पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। इसके लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर, कार्यशालाएं तथा संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पंकज जायसवाल, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सनोज कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी नूतन कुमारी, सहकारिता पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक, ग्राम कचहरी के सचिव, पंचायत सचिव, आवास सहायक, लेबर डिपार्टमेंट के पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद है।
रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.