उजियारपुर विधानसभा में भाकपा (माले) ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर हर बूथ पर बी॰ एल॰ ए॰नियुक्त करने का संकल्प लिया ।

समस्तीपुर : नीतीश कुमार ने बीस साल के शासन में बिहार को महाकाल राज बना कर जन-जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है - उमेश कुमार। समस्तीपुर उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित जननायक कर्पूरी सभागार में भाकपा (माले) ने उजियारपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सचिव गंगा प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया । उपस्थित माले कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मज़बूत करते हुए हर बूथ पर पार्टी की ओर से बी॰ एल॰ ए॰ ॥ की नियुक्ति करने का संकल्प लिया है । पार्टी के जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि बिहार बदहाल है और नीतीश कुमार सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए महिलाओं को गुमराह करना चाहते हैं हर परिवार की महिलाएँ पिछले बीस साल के शासन के दौरान माइक्रो फ़ाइनेंस कम्पनी के ज़रिए कर्ज के बोझ तले कराह रही हैं । कर्ज से मुक्ति की बातें महिला संवाद के कार्यक्रम क्यों नहीं कर रहे हैं नीतीश कुमार ? बिहार में बेकारी की समस्या विकराल हो गई है अपराध , लूट ,डकैती और हत्या की घटना में बेतहाशा वृद्धि हो रही है बिहार में महाकाल राज बना कर आमजन की जानमाल अस्तव्यस्त हो गया है । बिहार को बचाने के लिए गॉव-गॉव में महिला अदालत लगाने की ज़रूरत है किसान-मज़दूरों की एकता को और मजबूती के लिए हर पंचायत में सभा आयोजित किया जाएगा । जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि 22 मई 2025 को विभूतिपुर के पतैलिया गाँव में दिवंगत कॉ॰ रामदेव वर्मा के तीसरी स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को भाकपा माले ने राष्ट्रीय महासचिव संबोधित करने आ रहे हैं जिसमें उजियारपुर पार्टी के तमाम सदस्य एवं शुभचिंतक अवश्य भाग लें ।उन्होंने कहा कि उजियारपुर को भ्रष्ट अफ़सरशाही के चंगुल से मुक्ति के लिए संघर्ष को तेज करना है जनता की ताक़त को बढ़ाने की ज़रूरत समय की मांग है । किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार ने किसानों के साथ बिहार और केंद्र की सरकार ने मिलकर शोषण किया है उनके फसल का उचित क़ीमत नहीं दिया जा रहा है और उनके कर्ज को माफ भी नहीं किया गया है । महावीर पोद्दार ने माले के स्वतंत्र पहलकदमी को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मज़बूत और सक्रिय शाखा का निर्माण करना है ताकि गरीबों के हर समस्याओं को दूर करने के लिए मज़बूत आन्दोलन किया जा सके । कार्यकर्ता सम्मेलन को जिला कमेटी सदस्य फिरोजा बेगम, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखंड कमेटी सदस्य दिलीप कुमार राय , शमीम मसूरी, तनंजय प्रकाश, अर्जून दास, विजय कुमार राम, संजीत चौपाल, फूलपरी देवी, राजकुमार पॉल, राम सगुन सिंह, शम्भु गोस्वामी, रामप्रीत सहनी, निर्धन शर्मा, भीम सहनी के अलावा नौजवान सभा के नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार सहनी और प्रखंड सचिव राहुल कुमार राय ने भी संबोधित किया । 

रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.