महागठबंधन द्वारा घोषित कार्यक्रम चक्का जाम

समस्तीपुर : महागठबंधन द्वारा घोषित कार्यक्रम चक्का जाम हसनपुर अंचल के किसान सभा, बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन SFI तथा सीपीआई के कार्यकर्ताओं द्वारा दुधपूरा बाजार को बंद कर रोड जाम किया गया। नेतृत्व कर रहे थे किसान सभा के जिला सेक्रेट्रिएट सदस्य कामरेड डाक्टर जय जय राम यादव अंचल सचिव मदन मोहन झा अंचल अध्यक्ष व्यास नन्दन राय खेतिहर मजदूर यूनियन के अंचल अध्यक्ष राम प्रकाश राम SFI के जिला सचिव छोटू भारद्वाज सहित अन्य लोग मौजूद थे!
रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.