अखिल भारतीय किसान महासभा बैठक सम्पन्न

समस्तीपुर : उजियार पुर प्रखंड कमिटी की बैठक आज गावपुर कबीर मठ में प्रखंड सचिव दिलीप कुमार राय के संचालन एवं शंकर प्रसाद यादव की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार, जिला सचिव ललन कुमार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 5 हजार किसानों को अखिल भारतीय किसान महासभा में भर्ती करने का कार्य योजना तैयार किया गया है। वहीं अगस्त महीने के अन्त में किसान सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की नीति किसान विरोधी है। सरकार ने कृषि के क्षेत्र में बड़े बड़े कम्पनियों को लूट की खुली छूट दे दिया है। उन्होंने कहा कि बिजली देगी कम्पनी,खाद देगी कम्पनी, बिजली देगी कम्पनी,बीज देगी कम्पनी, कीटनाशक दवा देगी कम्पनी यानी पूरा कम्पनी राज स्थापित कर कृषि को घाटे का सौदा बना दिया गया है।
जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग के अनुसार किसानों को कृषि में लागत का डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य निर्धारण होना था किन्तु राज्य और केंद्र सरकार आयोग की शिफारिश को लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद,बीज एवं कीटनाशक दवाओं की किमतो में बेतहाशा बढ़ोतरी की जा रही है।
बैठक में गंगा प्रसाद पासवान,राम सुदीन सिंह,मो उस्मान, विजय कुमार,मो सैयदुल जफर अंसारी, अशोक राय, जागेश्वर राय, महेश कुमार सिंह, अर्जुन दास, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश
No Previous Comments found.