हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर महमदपुर सकड़ा में एम एम डी पी कॉर्नर बनाया गया

समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत महमदपुर सकड़ा पंचायत स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर महमदपुर सकड़ा में एम एम डी पी कॉर्नर बनाया गया। जिसमें फलेरिया के मरीजों के लिए विशेष देखभाल हेतु काउंसलिंग एवं एम एम डी पी किट के प्रयोग की जानकारी दी जाएगी।इस अवसर पर उपस्थित फलेरिया के मरीज एवं अन्य लोगों को फलेरिया के बारे में पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर संजय कुमार शर्मा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य उत्प्रेरक राहुल कुमार के द्वारा फलेरिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । साथ ही यह भी बताया गया कि साल में एक बार सरकार द्वारा फलेरिया हेतु विशेष अभियान चलाकर घर-घर दवा दी जाती है उन्होंने लोगों से अपील की कि वह स्वास्थ्य कर्मी के समक्ष ही दवा का सेवन करें। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शिल्पी कुमारी ने बताया कि यह बीमारी एक मच्छर के काटने से होती है जिसका लक्षण दिखने में कई वर्ष लग जाते हैं। अतः लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए साल में एक बार दी जाने वाली दवा का सेवन निश्चित रूप से करना चाहिए एवं जिन लोगों को फलेरिया है, उन्हें एम एम डी पी किट का नियमित उपयोग करना चाहिए और वे लोग यू डी आई डी से आवेदन कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाकर सरकार से मिलने वाली पेंशन एवम बिभिन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं उन्होंने यह भी बताया कि एम एम डी पी क्लिनिक पर फलेरिया के रोगी को उचित काउंसिलिंग दिया जायेगा एवं सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी और सभी रोगियों का लाइन लिस्ट तैयार कर आईएचआईपी पर अपलोड कर दिया जाएगा। मौके पर नेहा कुमारी, सोनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, मोनी कुमारी, चांदनी कुमारी,अनीशा कुमारी,पूनम देवी आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर : श्याम कुमार
No Previous Comments found.