निशुल्क टीका 9 वर्ष से 14 वर्ष की कुल 33 बच्चियों को दी गयी

बिहार : समस्तीपुर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय उजियारपुर के प्रधानाध्यापक राम किशोर राय के नेतृत्व में
'मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना' अंतर्गत ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन ( HPV ) का निशुल्क टीका 9 वर्ष से 14 वर्ष की कुल 33 बच्चियों को दी गयी l प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार सिंह द्वारा टीका के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण जानकारी देते हुए सभी शंकाओ का दूर किया गया ।]यह वैक्सीन किशोरियों मे होने वाली सर्वाइकल कैंसर (बच्चादानी के मुंह के कैंसर ) जैसे जानलेवा बीमारी के होने की संभावना को काफ़ी हद तक कम कर देता है l यह वैक्सीन शत प्रतिशत सुरक्षित है l यह वैक्सीन उपलब्धता के आधार पर स्कूल मे पढ़ने वाले किशोरियों को ही मिलेगा l
मौके पर डॉ नीरज जैसवाल, डब्ल्यू॰ एच॰ ओ॰ के मॉनिटर ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा , यूनिसेफ के बी॰ एम॰ सी॰ समर जी ए॰ एन॰ एम॰ प्रियंका प्रियदर्शनी, वीनीता कुमारी, फार्मासिस्ट राकेश कुमार, डाटा ऑपरेटर धीरज कुमार आदि शामिल थे।
रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश
No Previous Comments found.