पंचायत भवन में जीपीपीएफ (ग्राम पंचायत प्लानिंग फेस्लिटेशन)टीम का गठन

समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत महथी दक्षिण पंचायत स्थित पंचायत भवन में जीपीपीएफ (ग्राम पंचायत प्लानिंग फेस्लिटेशन)टीम का गठन किया गया। जिसमें स्कूल के हेडमास्टर, पंचायत सचिव,एएनएम,पंचायत सचिव,पंचायत रोजगार सेवक, सरपंच,जीविका दीदी,आगनवाड़ी सेविका,आशा कार्यकर्ता एवं सभी वार्ड मेंबर ने जीपीपीएफटी का सदस्यता ग्रहण की। जिसकी अध्यक्षता मुखिया भोला शंकर दास ने किया। जिसमें पीरामल फाउंडेशन प्रोग्राम ऑफिसर संजय कुमार शर्मा के द्वारा फलेरिया से बचाव के साथ साथ फलेरिया के मरीजों के लिए विशेष देखभाल हेतु एम एम डी पी किट के प्रयोग की जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि साल में एक बार सरकार द्वारा फलेरिया हेतु विशेष अभियान चलाकर घर-घर दवा दी जाती है। उन्होंने उपस्थिति सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी लोगों से अनुरोध करें कि स्वास्थ्य कर्मी के समक्ष ही दवा का सेवन करने का अनुरोध करे। यह भी बताया गया कि फलेरिया से ग्रसित लोग यू डी आई डी के माध्यम से आवेदन कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाकर सरकार से मिलने वाली पेंशन का लाभ उठा सकते हैं । उन्होंने बताया कि यह बीमारी एक मच्छर के काटने से होती है, जिसके लक्षण दिखने में कई वर्ष लग जाते हैं। अतः लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए साल में एक बार दी जाने वाली दवा का सेवन निश्चित रूप से करना चाहिए । मुखिया भोला शंकर दास ने बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु पंचायत भवन पर ही कार्यपालक सहायक के द्वारा आवेदन कर दिया जायेगा। जिससे लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके साथ-साथ मुखिया ने पंचायत स्तर पर स्वच्छता एवं पंचायत के विकास हेतु एवं आदर्श पंचायत बनाने हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर उपस्थिति महिला प्रावेक्षिका उपमा रानी ने आई सी डी एस विभाग में चल रहे अन्नप्राशन दिवस, गोदभराई, परवरिश योजना के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दिए। वहीं वार्ड मेंबर भी अपने कार्यक्रमों की जानकारी दी। मुखिया ने बताया कि फलेरिया के जांच हेतु प्रखंड के दो पंचायत महथी दक्षिण और सिंघिया बुजुर्ग को चुनाव किया गया है। जिसमें जांच से पहले सारी व्यवस्था कर ली जाएगी। वहीं कालाजार के खोज हेतु 15 से अधिक दिनों से बुखार वाले रोगी को स्वास्थ्य केंद्र भेज कर जांच करवाने की बात हुई। बैठक में पंचायत को फलेरिया मुक्त पंचायत एवं आदर्श पंचायत बनाने की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।मौके पर हरेराम दास, धर्मेंद्र कुमार, रजनीकांत ठाकुर, द्रोपदी कुमारी, झामलाल सदा, राम सकल राम , सुषमा देवी, अनिला कुमारी ,लालपरी देवी आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर : श्याम कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.