लोगों को खुब भा रहा है मिथिला ग्राम नाबार्ड रुरल मार्ट की मिथिला पेंटिंग

समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान में नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा लगाए गए आकांक्षा हाट मेला में मिथिला ग्राम नाबार्ड रुरल मार्ट की मिथिला पेंटिंग उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहा। उक्त स्टाॅल का उद्घाटन डीडीसी शैलेजा पांडेय ने करते हुए कलाकारों की हौसला बढ़ायी। कलाकार प्रेरणा कुमारी, अन्नु कुमारी, रजनी कुमारी, गायत्री कुमारी ने मिथिला पेंटिंग उत्पाद साड़ी, सूट, दुपट्टा, शाॅल, पाग, फाईल, पर्स आदि के खासियत के बारे में जानकारी देते हुए बतायी कि नाबार्ड के सौजन्य से अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा 30 महिलाओं को साठ दिवसीय प्रशिक्षण दी गई थी। संस्था द्वारा मिथिला पेंटिंग का हुनर प्राप्त करने के बाद जिले के चीनी मिल चौक पर मिथिला ग्राम नाबार्ड रुरल मार्ट आउटलेट खोली गई है। जहां हमलोग के द्वारा बनाए गए उत्पाद की बिक्री की जाती है। जिससे हमलोग की आर्थिक स्थिति में सुधार आई है। लोग मिथिला पेंटिंग कि काफी सराहना कर रहे हैं। मौके पर डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण, कला संस्कृति पदाधिकारी जुही कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी निशांत कुमार पटेल, औसेफा के सचिव ललित कुमार, निदेशक देव कुमार, पिरामल फाउंडेशन के जिला समन्वयक आदित्य कुमार, केशव कुमार झा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.