चार श्रम कोड को रद्द कर पुरानी श्रम कानून लागू करे सरकार - महावीर पोद्दार

समस्तीपुर : अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा हरपुर रेवाड़ी ईकाई का सम्मेलन राम सागर राम की अध्यक्षता में आज वार्ड 11 में सम्पन्न हुई। सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि सूई से लेकर हवाई जहाज का निर्माण,खेत खलिहानों से लेकर कारखानों में उत्पादन,सड़क से लेकर बहुमंजिला इमारत का निर्माण में मजदूरों ने अपने श्रम शक्ति का योगदान दिया है, लेकिन केन्द्रीय सरकार ने मजदूरों के लिए बने 40 कानून को खत्म कर चार श्रम कोड लागू करने पर आमादा है। उन्होंने कहा बिहार की डबल इंजन की सरकार ने 70 हजार करोड़ रुपए का हिसाब नहीं देकर शिक्षा, ग्रामीण विकास, पंचायती राज विभाग के माध्यम से राशि डकार गयी है। उन्होंने कहा मतदाता का नाम पर गहन पुनरीक्षण के बहाने हटा कर लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला किया जा रहा है।

सम्मेलन में 15 सदस्यीय कमेटी का चयन किया गया जिसके सचिव रंजू देवी एवं अध्यक्ष रशिदा खातून चुनी गई। सम्मेलन  रूकसाना खातून, सीता देवी,जोहरा खातून,फूलेश्वरी देवी, पिंकी देवी,आदि कमिटी में चयनित हुई।को संबोधित करते हुए संगठन के प्रखंड सचिव तननजय प्रकाश ने कहा कि मनुवादी सोच के कारण दलित ,महादलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले खेत एवं ग्रामीण मजदूरों को उपेक्षा की दृष्टि से देखा जा रहा है। उनके श्रमशक्ति का पूरा मेहताना नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में दलितों महादलितों और अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सम्मेलन को राम सगुण सिंह, निर्धन शर्मा आदि ने संबोधित किया। 
 

रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.