79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रोग्रेसिव सेन्ट्रल स्कूल में ध्वजारोहण किया गया

समस्तीपुर : 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रोग्रेसिव सेन्ट्रल स्कूल सकरपुरा के प्रांगण में प्राचार्य प्रेम शंकर दुबे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने देश के शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा समृद्ध, सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत की मंगलकामना की। उन्होंने अपने उदबोधन में छात्रों को देश की संप्रभुता की रक्षा तथा नवाचार के लिए प्रेरित किया। उक्त अवसर पर उप प्राचार्य दिनेश चंद्र पांडे ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उक्त अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन संजय कुमार मिश्रा ने भी छात्रों को देश की सुरक्षा एवं गरिमा बनाए रखने का आवाहन किया। मौके पर सर्वश्री अशोक सिंह, मिथिलेश राय, अविनाश कुमार सन्नी, सुशील सिंह, अजीत कुंवर, राजीव रंजन, प्रवीण जी, सचिन जी, दिलीप झा, संजय झा, सरिता जी, रानी जी, सविता जी, रंजीत जी आदि भी उपस्थित थे।
रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.