हसनपुर प्रखंड के पी सी हाई स्कूल पटसा में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया

समस्तीपुर - हसनपुर प्रखंड के पी सी हाई स्कूल पटसा में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य तथा शिक्षकों ने दिवंगत राम किशोर राय के समाधि स्थल पर पुष्प चढ़ाए। तत्पश्चात प्रचार्य संजीत कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में शहीद होने वाले वीर सबूत को याद किया तथा उनके योगदान के बारे में बच्चों को बताया।उन्होंने छात्रों से अपील की हमारे स्कूल के संस्थापक राम किशोर राय के सपनों को आगे बढ़ाना है, इसके लिए हम सब लोग मिलकर कड़ी मेहनत कर उनके सपनों को साकार करेंगे।उन्होंने छात्रों से बताया कि सभी लोग करी मेहनत कर अच्छी से अच्छे जगह पर पहुंचकर राष्ट्र की सेवा करें। जिस तरह से हमारे संस्थापक ने सुदुर देहात  में अच्छी शिक्षा की शुरुआत की, हम सब लोग मिलकर करीब मेहनत कर उनके सपनों की सरकार करेंगे। उनके बताए हुए मार्गों पर चलकर एक मिसाइल कायम करेंगे। मौके पर प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, अमित किशोर राय, उदय चंद्र मिश्रा, जगन्नाथ झा, योगानंद मिश्रा, दया शंकर साहू, शशिकांत प्रसाद, ताराकांत मिश्रा, चंद्रशेखर झा, रोहित कुमार, मृत्युंजय कुमार, अमरजीत कुमार, राजेश दास, सहित सभी शिक्षक, छात्र तथा अभिभावक मौजूद थे।

रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.