ग्राम पंचायत राज देवधा में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण एवं विशेष ग्राम सभा का आयोजन

समस्तीपुर - स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत राज देवधा, प्रखंड हसनपुर में 15 अगस्त 2025 को देशभक्ति और उल्लास के वातावरण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। पंचायत की मुखिया श्रीमती सीता देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित जनसमूह ने पूरे उत्साह से राष्ट्रगान गाया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के स्वर से गूंज उठा।
ध्वजारोहण के पश्चात पंचायत भवन परिसर में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया श्रीमती सीता देवी ने की। इस अवसर पर Piramal Swasthya के Program Leader अंजय कुमार, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जीविका समूह की दीदियां तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्राम सभा में Program Leader अंजय कुमार ने PAI 1.0 स्कोरकार्ड की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पंचायत के विकास संकेतकों, प्रगति और चुनौतियों पर चर्चा करते हुए बताया कि यह स्कोरकार्ड पंचायत की प्राथमिकताओं को तय करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
बैठक में आवारा पशुओं के प्रबंधन का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि पंचायत स्तर पर पशुओं के लिए सुरक्षित आश्रय स्थल तथा चारा-पानी की व्यवस्था की जाए, जिससे फसलों को होने वाले नुकसान को रोका जा सके।
ग्राम सभा में स्वच्छता, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विकासात्मक विषयों पर भी खुली चर्चा हुई तथा कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। अंत में मुखिया श्रीमती सीता देवी ने सभी ग्रामीणों से पंचायत के विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया और सामूहिक सहयोग से पंचायत को आदर्श बनाने का संकल्प लिया।
रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.