फाइलेरिया उन्मूलन हेतु नाईट बल्ड सर्वे अभियान का उद्घाटन

वारिसनगर : प्रखंड के शेखोपुर पंचायत के मन्नीपुर मां भगवती स्थान मंदिर के समीप फाइलेरिया उन्मूलन हेतु नाईट बल्ड सर्वे अभियान का उद्घाटन मुखिया मधु कुमारी, औसेफा के निदेशक देव कुमार एवं समाज सेवी गुड्डू कुमार महतो ने फीता काटकर तथा अपना-अपना जांच करा कर किया। नाइट ब्लड सर्वे के तहत 20 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया। जिसकी जांच कर फाइलेरिया का पता लगाया जा सकें। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उमा कुमारी ने बताया कि यह रोग मच्छर के काटने से होता है। जिसका लक्षण दिखने में काफी वर्ष लग जाते हैं, लेकिन माइक्रोफाइलेरिया शरीर में विद्यमान रहते हैं, जिसका पता लगाने के लिए इस जांच का आयोजन किया गया है। औसेफा के निदेशक ने बताया कि यह जांच प्रखंड के दो पंचायत हांसा एवं शेखोपुर में किया जाना है। उन्होंने बताया कि यह जांच हमेशा रात में ही होती है। अतः लोगों को रात में ही आकर अपनी जांच कराकर सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में मदद कराना चाहिए। वहीं मुखिया पति की गुड्डू कुमार ने बताया कि यहां यह जांच 20, 21 और 22 अगस्त को होनी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोग आकर अपना-अपना जांच करायें। जिससे सरकार द्वारा चलाए जा रहे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान सफल हो सके। मौके पर बिंदेशर कुमार, मो. जावेद, अनिरुद्ध कुमार, अमरेंद्र कुमार गुप्ता, मुन्नी कुमारी, कुमारी रानी, सीता देवी, ललित कुमार, वीना कुमारी आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.