डीटी मीटर से निकली खुली हुई विद्युत तार दे रही हादसे को आमंत्रण

समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र में करंट लगने से हो रही लोगों की मौत और जख्मी होने की घटना से विभाग सबक नहीं ले रहा। करंट लगने से लोगों की मौत के बाद पहले तो विभाग की लापरवाही से इन्कार किया जाएगा। अगर, मामला गंभीर हुआ तो सरकार के कोष से चार लाख 23 हजार रुपए जान की कीमत देकर मातमपुर्सी कर दी जाएगी। बताया जाता है कि बीते एक माह के भीतर विद्युत स्पर्शघात से मौत के कई मामले सामने आए हैं। जिसमें तीन मामलों में कुल पांच लोगों की मौत भी हो गई एवं 4 अन्य लोग घायल हो गए। पहली घटना 17 अगस्त को विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड 12 में विद्युत की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी और एक मासूम बच्ची घायल हो गई थी। मृतक में शांति देवी पति लाला राम, अरुण राम पिता लाला राम, अजीत कुमार पिता अनिल राम इस घटना में मृतक के परिवार को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि विद्युत विभाग की ओर से मुहैया कराई गई थी। दूसरी घटना में 21अगस्त को भुसवर पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी हिमांशु कुमार उर्फ धरती पिता ललित पासवान की मौत हो गई थी। तीसरी घटना में 3 सितंबर को बोरिया डीह पंचायत के वार्ड संख्या 13 में विदुला देवी पति वेद प्रकाश सिंह की मौत हो गई थी एवं अन्य तीन लोग घायल हो गए थे। इन सब घटनाओं के बावजूद भी विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी करंट लगने से मौत मामले में खुद को निर्दोष बताते नहीं थकते हैं। मेंटेनेंस कार्य के नाम पर लगातार विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रहती है फिर भी प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह विद्युत पोल पर झूलते तार विभाग की लापरवाही को खुले शब्दों में बयां करती है, जो आने वाले समय में कई अप्रिय घटना की ओर खुली आंखों से इशारा करती है। फिर भी विभाग मुक-दर्शक बना बैठा है और बेवजह अपना पीठ खुद अपने हाथों से थपथपा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के भुसवर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में अरुण कुमार के खेत के नजदीक लगे ट्रांसफार्मर पर डीटी मीटर से निकला केवल तार पूरी तरीके से खुला हुआ है। यह मामला सिर्फ इकलौता नहीं है। यही हाल इसी पंचायत के वार्ड 14 में नरेश कुमार रजक के घर के नजदीक के ट्रांसफार्मर का, रंजीत कुमार के घर के नजदीक का ट्रांसफार्मर का, वार्ड 15 भगवती स्थान परिसर में लगे ट्रांसफार्मर का, वार्ड 2 में शिव मंदिर के बगल में लगे ट्रांसफार्मर का, विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड 8 में पैक्स गोदाम के नजदीक लगे ट्रांसफार्मर का, वार्ड 7 में दिलीप कुमार के घर के सामने लगे ट्रांसफार्मर सहित कई पंचायत के अनेकों ट्रांसफार्मर का यही हाल है। खुले तार को ट्रांसफार्मर के सपोर्टिंग लोहे के एंगल से बिना कवरिंग तार के सहारे बिना टेपिंग किए लपेट कर छोड़ दिया गया है। इस गंभीर लापरवाही की वजह से कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है। इस संबंध में विद्युत कनीय अभियंता नीतीश कुमार के आश्वासन के बावजूद भी विभाग द्वारा इस समस्या का अभी तक कुछ भी निदान नहीं किया जा सका है। विभाग द्वारा किसी भी अप्रिय घटना घटित होने के बाद भी समय से उपभोक्ताओं का फोन रिसीव नहीं किया जाता है। वरीय पदाधिकारीयों को इन तमाम कमियों (समस्याओं) पर संज्ञान लेकर समय रहते उचित कारवाई करने की दरकार है। तभी आने वाले दिनों में इस तरह के घटनाओं को टाला जा सकता है। विद्युत कनीय अभियंता नीतीश कुमार ने बताया कि पिछले 15 दिनों से विभाग के संपर्क में जल्द ही इन कमियों को दूर कर दिया जाएगा।
रिपोर्टर : राजेश कुमार
No Previous Comments found.