युवक की हत्या कर पानी में फेंका शव

समस्तीपुर : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया पंचायत के आलमपुर डीह वार्ड नंबर 13 स्थित पूर्व मुखिया चंद्रदेव प्रसाद सिंह के घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर भंवड़ा पुल पोखर के नजदीक 4 अक्टूबर शनिवार की अहले सुबह एक युवक का शव पानी में उपलाता हुआ मिला। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने से थोड़ी ही दूरी पर बिना नंबर के एक अपाचे बाइक भी पलटी हुई मिली, उस बाइक में एक हथौड़ी भी बरामद हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। मृतक युवक की पहचान महथी दक्षिण पंचायत के मानाराय टोल वार्ड नंबर 10 निवासी उमेश प्रसाद राय के करीब 21 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार उर्फ चिता के रूप में की गई। मृतक शिवम चालक का काम कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। युवक के शरीर पर भारी वस्तु से वार करने व चेहरे पर गहरे जख्म के निशान थे, जख्म से तेजी से खून बह रहा था। अगल-बगल में भी काफी मात्रा में खून गिरा हुआ था। शव के पास खून से सने तीन गमछे भी मिले हैं। वहीं मृतक के पिता उमेश प्रसाद राय ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र शिवम की हत्या हथौड़ी से वार कर की गई है उसके बाद शव को पानी में फेंक दिया गया है। उन्होंने ऐसी आशंका जताई है। आगे उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर शुक्रवार की रात के करीब 11:00 बजे शिवम खाना खाकर सोया हुआ था, जिसके बाद उसे बार-बार कॉल आ रहे थे। वह कब घर से निकला, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। बताया जाता है कि राहगीरों की नजर पलटी हुई बाइक और पुल पर खून गिरे होने पर पड़ने से घटना का खुलासा हुआ है। मृतक दो भाई में अजीत कुमार से छोटा था। घटना के बाद माता इंदू देवी सहित अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटना की जांच पड़ताल जारी है। परिजन द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : राजेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.