अमित किशोर राय ने चेयरमैन तथा निदेशक का पदभार ग्रहण किया

समस्तीपुर - हसनपुर प्रखंड के पी सी हाई स्कूल पटसा में अमित किशोर राय ने चेयरमैन तथा निदेशक का पदभार ग्रहण किया। विगत दिनों संस्था के संस्थापक राम किशोर राय के निधन के बाद कागजी प्रक्रिया पूरा कर संस्थान के द्वारा अमित किशोर राय को इस पद नियुक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में प्राचार्य संजीत कुमार सिंह ने हर्ष के साथ घोषणा कर छात्रों तथा शिक्षकों को यह सूचना दी। तत्पश्चात उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर संस्थान के प्रबंधक जगन्नाथ झा, उदय चंद्र मिश्रा, योगानंद मिश्रा, दयाशंकर साहू प्राचार्य संजीत कुमार सिंह तथा शिक्षकों के उपस्थिति में पंडित तराकांत मिश्रा तथा आशुतोष झा ने मंत्रो उच्चारण कर उन्हें पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर सभी लोग में प्रसन्नता व्यक्ति की। इस अवसर पर अमित किशोर राय ने बताया कि संस्थापक महोदय की सोच को आगे बढ़ते हुए उनके सपनों को पूरा किया जाएगा। जिस तरह से उन्होंने उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाया, उसे हर हाल में आगे बढ़ाया जाएगा। ज्ञान ही सबसे बड़ी ताकत है, उसे हर दिन बढ़ाते रहे।उन्होंने बताया की हमारे संस्थान के द्वारा न्यूनतम शुल्क पर आधुनिक शिक्षा उपलब्ध रहेगा।हम हमेशा बेहतर करेंगे। मौके पर प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, प्रबंधक जगन्नाथ झा,उदय चंद्र मिश्रा, दयाशंकर साहू, योगानंद मिश्रा, ताराकांत मिश्रा, रामानंद मिश्रा, आशुतोष कुमार झा, चंद्रशेखर झा, भारतीय किशोर राय, राजकुमार मिश्रा, नीरज चौधरी, सुधीर कुमार राय सहित सभी शिक्षक तथा विद्यालय कर्मी मौजूद थे।

रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.