रोसड़ा प्रखण्ड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण मेला का आयोजन किया गया

समस्तीपुर - रोसड़ा प्रखण्ड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण मेला का आयोजन किया गया जिसमे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमर ज्योति के द्वारा फीता काट कर पोषण मेला का शुभारंभ किया गया जिसमे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमर ज्योति के द्वारा बताया गया कि इस पोषण मेला से क्षेत्र कुपोषण दूर होगा एवं बच्चों को समय से अन्नप्रसन्न होगा एवं बच्चों को पौष्टिक एवं खरा अनाज मिलेगा सभी सेविका महिला सुपरवाइजर सीडीपी एक साथ शपथ लिया की हम लोग कुपोषण को दूर करेंगे मौके पर लेडी सुपरवाइजर रेखा कुमार मिनी शिखा रीना कुमारी प्रियंका कुमारी इंदु कुमारी स्वाति कुमारी ज्योति कुमारी सेविका ममता कुमारी रीना कुमारी मीणा कुमारी माधुरी कुमारी पूजा कुमारी शबीला कुमारी किरण कुमारी इत्यादि मौजूद थी।
रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.