हसनपुर में सीपीएम ने की बैठक

समस्तीपुर - सीपीएम हसनपुर अंचल की बैठक फुलहारा के काली स्थान में नवीन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं डॉ जय जय राम यादव के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। डॉ यादव ने कहा कि इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव 'बदलो सरकार बचाओ बिहार 'के लिए है। बिहार के दो इंजन की सरकार देश के संविधान को खत्म कर मनुस्मृति लागू करने के लिए कोई भी कुकर्म करने को तैयार है।मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में NDA की सरकार वोट चोरी कर, जनता को प्रलोभन देकर,लोली पोप दिखाकर चुनाव जीतना चाहती है। इसके लिए हमें तैयार रहना होगा। और एनडीए को हराकर तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत करना होगा। बैठक को अंचल सचिव ब्यास नन्दन राय, पप्पू राय अनिल मिश्र तथा ओपी सहनी आदि ने भी सम्बोधित किया।
रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.