पटाखा दुकानदारों को अग्निशमन पदाधिकारी ने दिए आग से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी

समस्तीपुर : विभूतिपुर थाना क्षेत्र में छठ पूजा और दिपावली के त्यौहार को देखते हुए अनेकों संचालित पटाखा दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 18 अक्टूबर शनिवार को अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी ओंकारनाथ सिंह ने एक महत्वपूर्ण पहल की। उन्होंने सिंघिया घाट सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगी अस्थायी दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को आग से बचाव के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। अग्निशमन पदाधिकारी ओंकारनाथ सिंह ने दुकानदारों से खास तौर पर अपील काया कि वे अपनी-अपनी दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में पानी और बालू अनिवार्य रूप से रखें। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान पटाखों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी होती है, जिससे दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती है। ऐसे में यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो इन प्राथमिक उपकरणों (पानी और बालू) की मदद से तत्काल आग पर काबू पाया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों को सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पटाखों को ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखने, धूम्रपान न करने और बच्चों को दुकानों से दूर रखने जैसी कई महत्वपूर्ण सलाह भी दी गई। मौके पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी, अग्नि चालक मुकेश कुमार, अग्निक अरुण कुमार, और पवन कुमार भी मौजूद थे।
रिपोर्टर : राजेश कुमार
No Previous Comments found.