विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में धूमधाम से मनाई गई 'दीपदान उत्सव'

समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित गांधी-अंबेडकर स्मृति उद्यान में 20 अक्टूबर सोमवार की संध्या 'दीपदान उत्सव' हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। उत्सव का आगाज समाजसेवी सह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू बाबू और सेवानिवृत्त शिक्षक टुनटुन निशाकर द्वारा क्रमश: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने गांधी-अम्बेडकर की मूरत के बीच गौतम बुद्ध की तस्वीर रख 5 दीप प्रज्वलित कर कैंपस को मोमबत्तियों से चकाचौंध किया। उपस्थित लोगों ने उत्साह पूर्वक फुलझड़ी और गगनचुंबी आतिशबाजी की। जिससे पूरा परिसर जगमगा उठा और उत्सव का माहौल बन गया। सभी ने 'दीपदान उत्सव' मनाकर अंधकार से प्रकाश की ओर संगठित होकर चलने हेतु एकता और सद्भावना का संदेश दिया। मौके पर सुमन सौरभ, राजाराम महतो, विनय भूषण, राम कुमार, मुकेश कुमार, डा. रामबाबू राम, पप्पू कुमार राम, राजेन्द्र रजक, प्रेमचंद सिंह, महेश पासवान समेत कई अन्य लोगों ने मोमबत्ती और दीप जलाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और महोत्सव की शोभा बढ़ाई।
रिपोर्टर : राजेश कुमार
No Previous Comments found.