92.130 लीटर विदेशी शराब बरामद,एक कारोबारी गिरफ्तार
समस्तीपुर : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकविदुलिया वार्ड संख्या 11 स्थित एक गोदाम में विभूतिपुर थाने की पुलिस ने 25 अक्टूबर शनिवार को छापा मारकर 92.130 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान मौके से तस्कर विशेस्वर पोद्दार (उम्र 55 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एएसआई विमल कुमार के बयान पर स्थानीय थाने में एक लिखित प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि शनिवार को गश्ती के दौरान शाम के करीब 6:40 बजे सुरौली के पास थे, तभी उन्हें विशेस्वर पोद्दार द्वारा गोदाम में शराब छिपाकर रखने और अवैध तरीके से बेचने की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम चकविदुलिया पहुंची। पुलिस को देखकर विशेस्वर पोद्दार दुकान से निकलकर भागने लगा, जिसे पुलिस जवानों ने खदेड़ कर दबोच लिया। तलाशी में गोदाम से कुल 92.130 लीटर विदेशी शराब की पेटियां मिलीं। पुलिस ने बताया कि विशेस्वर पोद्दार को बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जब्त शराब और आरोपी को थाना लाया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार विशेश्वर पोद्दार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्टर : राजेश कुमार
No Previous Comments found.