छठ महापर्व को लेकर प्रशासन मुस्तैद-खरना के दिन डीएम रोशन कुशवाहा ने मोटर बोट से किया घाटों का निरीक्षण

समस्तीपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर समस्तीपुर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। रविवार को खरना के दिन जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बूढ़ी गंडक नदी के विभिन्न छठ घाटों का मोटर बोट से निरीक्षण किया। उन्होंने लाइफ जैकेट पहन स्वयं घाटों की सुरक्षा, स्वच्छता और व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की तथा अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, जलस्तर और सुरक्षा उपायों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सोमवार की संध्या को जब छठव्रती महिलाएं जल में उतरकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी, तब तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जानी चाहिए।  डीएम ने सभी पदाधिकारियों को घाटों पर तैनात रहने का निर्देश दिया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि लोक आस्था का यह महापर्व छठ जिलेवासी पूरी निष्ठा और करी साधना के साथ मनाते हैं। श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए प्रशासन द्वारा पूरी तत्परता के साथ सभी घाटों पर सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं।”
इस अवसर पर नगर आयुक्त ज्ञान प्रकाश, एडीएम (आपदा) राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीएम दिलीप कुमार, नगर निगम के कर्मी एवं एसडीआरएफ की टीम मौजूद रहे।

रिपोर्टर : श्याम कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.