आरवी कॉलेज दलसिंहसराय में विशेष व्याख्यान आयोजित

समस्तीपुर : रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय दलसिंहसराय में स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका विषय था- 'भारतीय प्रशासन में प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ )की बदलती हुई भूमिका'। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार चौधरी ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष सह सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर रजनी रंजन झा एवं वॉइस एडमिरल एस.के. झा ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई ।महाविद्यालय की छात्राओं ने आए हुए अतिथियों हेतु स्वागत गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह राजनीति विज्ञान के समस्त प्राध्यापकों ने अतिथियों का सम्मान पाग, चादर एवं पुष्प गुच्छ से किया। प्रधानाचार्य ने  स्वागत भाषण सह अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आज हमारे महाविद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का दिन है। आज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से विद्वान वक्ताओं ने हमारे छात्र-छात्राओं को अपने ओजस्वी संबोधन से लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। आज का विषय भी बहुत ही महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक है। दोनों ही वक्ताओं ने जिस तरह से हमारे छात्रों का ज्ञानवर्धन किया है, इस हेतु मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। विषय प्रवेश राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष उदय शंकर विद्यार्थी ने कराया। मंच संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक संजय कुमार सुमन ने किया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर झा ने पीएमओ कार्यालय की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए कहा कि पीएमओ कार्यालय प्रधानमंत्री का आंख और कान होता है, जिसका मुख्य कार्य प्रधानमंत्री को सचिवालयीय सहायता प्रदान करना है। उन्होंने आगे कहा की इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रीत्व काल से पीएमओ कार्यालय की भूमिका और भी अधिक बढ़ गई है । 2014 के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सत्ता के केन्द्रीय  कारण की  वजह से प्रधानमंत्री कार्यालय की भूमिका लगातार बढ़ती चली जा रही है। इसके पीछे का मूल कारण नीति निर्माण में प्रधानमंत्री की बढ़ती भूमिका, सक्रिय विदेश नीति, सूचना प्रसार का कार्य, शिकायत निवारण केंद्र के रूप में बढ़ती भूमिका आदि रहा है। दूसरे वक्ता एडमिरल एस.के. झा ने पीएमओ कार्यालय के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य का जिक्र करते हुए उसकी बढ़नी भूमिका से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यापक डॉ. अविनाश कुमार प्रसाद ने किया। मौके पर डॉक्टर धीरज कुमार पांडे, डॉक्टर अपूर्व सारस्वत, डॉ. सोहित राम, डॉ. राज किशोर, डॉ . मुकेश कुमार झा,डॉ .रहमानी, डॉ. सुनील कुमार साह, डॉ . जवाहर लाल,डॉ. रितु सांगवान, डॉक्टर महताब आलम खां ,डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, शिवानी प्रकाश,  डॉ .धीरज कुमार ,डॉ. श्रुति कुमारी सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राष्ट्रगान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।

रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.