आर. बी. कालेज, दलसिंहसराय में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

समस्तीपुर : रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय , दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।जन्तु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. धीरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस से फैसला है। अनियमित यौन संबंध, संक्रांति खून, साझा सूई के इस्तेमाल आदि से इसके फैलने की पूरी संभावना रहती है। यह बीमारी सतर्कता के अभाव में होती है।हम सतर्क रहकर इस बीमारी को हरा सकते हैं। डॉ. श्रुति ने कहा कि एड्स एक ऐसी बीमारी है, जो हमारी प्रतिरोधक क्षमता को घटा देती है। इसके प्रति यदि हम जागरूक नहीं रहें, तो हम एड्स के शिकार हो जाते हैं और हमारी जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। डॉ. हरीश सामरिया ने कहा कि जन- जागरुकता फैलाकर हम इस बीमारी से बच सकते हैं। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. चौधरी ने कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है। जागरुकता, सजगता, अनुशासित दिनचर्या एवं संतुलित आहार हमें इस बीमारी से बचा सकता है। जरुरत है कि हम इस बीमारी के बारे में समाज को जागृत करें और एड्स पीड़ितों के प्रति सहृदयता दिखलाते हुए उनके इलाज में सहयोगी बनें। ऐसा करने से ही आज के दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी। मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सोहित राम, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. मुकेश कुमार झा, डॉ. जवाहरलाल, शिवानी प्रकाश आदि सहित सैकड़ों स्वयं सेवक उपस्थित थे। राष्ट्रगान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.