घटना की योजना बना रहे 4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, फाइनेंस कर्मी से लूट का भी हुआ खुलासा।

समस्तीपुर : विभूतिपुर थाना परिसर में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि विभूतिपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वारदात की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार और लूटे गए कैश के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के गिरफ्त में आए अपराधियों ने हाल ही में एक फाइनेंस कर्मी से हुई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। 22 दिसंबर सोमवार को विभूतिपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने इस पूरे मामले का विस्तृत खुलासा किया। एसडीपीओ ने बताया कि 21 दिसंबर रविवार की रात के करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि जोगिया ग्राम स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास एक झोपड़ी में हथियारबंद अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं। सूचना मिलते ही प्राप्त सूचना की सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान चार अपराधियों को दबोच लिया गया, जबकि एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी के दौरान उनके पास से घातक हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। बरामद हथियारों में 1 पिस्टल और 03 देसी कट्टा, 2 जिंदा गोली, फाइनेंस कर्मी से 46000 रूपए लूट में से 12,500 रुपये बरामद किया गया है। 3 मोबाइल और घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। पकड़े गए अपराधियों में विभूतिपुर पूरब पंचायत के खदियाही वार्ड नंबर 2 निवासी रामकिशुन महतो के पुत्र विशाल कुमार (26),भुसवर पंचायत के भुसवर वार्ड नंबर 2 निवासी रामविलास महतो के पुत्र सचिन कुमार (19) और बसौना निवासी विजय कुमार के पुत्र विकास कुमार उर्फ दांतूल (19) शामिल हैं। इनके अलावा एक विधि विरुद्ध किशोर को भी निरुद्ध किया गया है। ये सभी विभूतिपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से लूट की बात कबूल की है। फरार एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी जारी है। इस टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, पुअनि अरशद इमाम अंसारी, विशाल प्रताप सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, सुरेश चौधरी, विमल कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान भी शामिल थे।

रिपोर्टर : राजेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.