जेल में मशरूम प्रशिक्षण का शुभारंभ
समस्तीपुर - मंडल कारा में निरुद्ध बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर काराधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा ने उपस्थित बंदियों को प्रेरणादायक संबोधन करते हुए कहा कि इस प्रकार के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम बंदियों के जीवन में सकारात्मक सोच विकसित करते हैं तथा उन्हें भविष्य में आत्मसम्मान के साथ जीवनयापन करने की दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने बंदियों से प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाने, अनुशासन के साथ सीखने तथा रिहाई के पश्चात अर्जित कौशल का सदुपयोग करने का आह्वान किया। आरसेटी के वरिष्ठ संकाय श्रवण कुमार झा ने मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण की अवधि, उद्देश्य, सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण, कच्चे माल की उपलब्धता, उत्पादन प्रक्रिया, लागत एवं लाभ का आकलन तथा बाजार की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पादन कम लागत में अधिक आय देने वाला व्यवसाय है, जो बंदियों के लिए स्वरोजगार का एक सशक्त माध्यम बन सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बंदियों से प्रशिक्षण को गंभीरता से अपनाने तथा अपने उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की गई।
रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह

No Previous Comments found.