समय रैना के दिल्ली शो हुए कैंसिल, एडवांस बुकिंग फुल होने के बावजूद रद्द

ESHITA 

समय रैना के दिल्ली शो हुए कैंसिल, एडवांस बुकिंग फुल होने के बावजूद रद्द

कॉमेडियन समय रैना को एक और बड़ा झटका लगा है। उनके 21 और 23 मार्च 2025 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले शो 'अनफिल्टर्ड' को अचानक कैंसिल कर दिया गया। ये शो पूरी तरह से बुक हो चुके थे, लेकिन टिकट बुक करने वालों को 'बुकमायशो' की ओर से एक मैसेज भेजा गया, जिसमें कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी दी गई। साथ ही, 7 से 10 दिनों के भीतर टिकट राशि रिफंड किए जाने की बात भी कही गई। हालांकि, इस रद्दीकरण का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है, और न ही समय रैना ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है।

शो कैंसिल, टिकट राशि होगी रिफंड

टिकट धारकों को भेजे गए मैसेज में लिखा गया था:

'शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (या रविवार, 23 मार्च 2025) को शाम 7:00 बजे तालकटोरा स्टेडियम, दिल्ली में होने वाला 'समय रैना अनफिल्टर्ड' शो रद्द कर दिया गया है। हमें हुई असुविधा के लिए खेद है। आपकी राशि की वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 7 से 10 कार्य दिवसों के भीतर पूरी हो जाएगी।'

कनाडा में हैं समय रैना, विवादों के घेरे में कॉमेडियन

भारत में चल रहे 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद के बीच समय रैना इस समय कनाडा में अपने लाइव शो कर रहे हैं। हाल ही में, एक शो के दौरान उन्होंने इस विवाद पर मजाक करते हुए कहा,

'इस शो में कई ऐसे मौके आएंगे जब आपको लगेगा कि मैं कुछ मजेदार कह सकता हूं, लेकिन तब बीयर्बीसेप्स को याद कर लेना... शायद अभी समय सही नहीं चल रहा मेरा, लेकिन याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं।'

एफआईआर और बयान दर्ज कराने के लिए मांगा था समय

समय रैना के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं, लेकिन वर्क कमिटमेंट्स के चलते उन्होंने अधिकारियों से 17 मार्च 2025 तक का समय मांगा था, ताकि वह खुद पेश होकर अपना बयान दर्ज करा सकें।

'इंडियाज गॉट लैटेंट' के सभी एपिसोड हटाए गए

इस पूरे विवाद के बीच, समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं। इस पर उन्होंने कहा,

'जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत ज्यादा है। मैंने अपने चैनल से 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।'

समय रैना के शो कैंसिल होने से उनके फैंस काफी निराश हैं, लेकिन फिलहाल इस मामले में आगे क्या होगा, इसका इंतजार सबको रहेगा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.