आयुष मेले का आयुष आपके द्वारा का आयोजन किया गया

संभल - राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय- सम्भल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० सीमा राम द्वारा अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र आलम सराय देहात में मिः शुल्क आयुष मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 121 रोगियों का परीक्षण कर रोग के अनुसार निःशुल्क दवा का वितरण किया गया साथ ही उपस्थित व्यक्ति को स्वस्य खान-पान, साफ- सफाई एवं भोजन के बारे में बताया गया। मेले में रामकुमार फार्मेसी स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा संजय कुमार  प्रमोद नै सम्पूर्ण योगदान दिया गया। कुमार ग्राम प्रधान मोनी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर - इसरार आलम सैफी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.