डीएवी फर्टिलाइजर स्कूल बबराला में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया


संभल-डीएवी फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल, बबराला में 76वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति और संस्कृति की झांकियां के साथ अनूठे रंग में मनाया गया. यारा फर्टिलाइजर परिसर के डी ए बी पब्लिक स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया।  इस अवसर पर यारा के उपाध्यक्ष विद्यालय के चेयरमैन एम एस प्रसाद, आनंद स्वरूप सारस्वत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ. समारोह की शुरुआत ध्वजा रोहप्ण से हुई
राष्ट्रगान की गूँज से पूरा परिसर गुन्र्जार उठा इसके बाद विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड दल और यारा परिसर के सुरक्षाकर्मियों ने अनुशासित परेड का प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। उनकी सटीकता और समर्पण ने कार्यक्रम को खास बना दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आरंभ में समूह गीत "अमर हमारी धरती माता" ने सभी को मातृभूमि के प्रति प्रेम और कर्तव्य का एहसास कराया।

छात्रा देवयानी द्वारा गणतंत्र दिवस और भारतीय संस्कृति की महिमा को उजागर करता हुआ भाषण दिया गया जिसने सभी को रोमांचित कर दिया। विद्यार्थियों के समूह नृत्य ने भारतीय परंपराओं और आधुनिकता का अद्भुत समन्वय प्रस्तुत किया। वहीं, नाट्य प्रस्तुति "महाकुंभ: आस्था का पवित्र संगम" ने भारत की आध्यात्मिक धरोहर और सांस्कृतिक विविधता को इस तरह जीवंत कर दिया कि दर्शक भावविभोर हो उठे।

सारस्वत ने कहा गणतंत्र दिवस एक पाव नहीं हमारे संविधान की गरिमा है यह हमारे दायत्वतों का स्मरण करता है और हमें स्मरण करता है स्कूल के बच्चो और सुरक्षा कर्मियों ने अपनी कलाएं प्रस्तुत की सुरक्षा कर्मियों की परेड से लोग मोमग्द हुए तालिया की गदगढ़ाट से पूरे परिसर में भारत माता की जय जयकारों से पूरा परसर गूंज उठा
जरूरतमंदों को तमाम गिफ्ट भेंट की. इस मौके पर अभिषेक यादव कृष्ण वाष्र्णेय शुभी प्रियांशी आदि तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे

संवाददाता- अजयवीर सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.