बशीरुद्दीन सैफी का अचानक पैरालाइज होने के चलते दुखद इंतिक़ाल

संभल - सभासद कयामुद्दीन सैफी के वालिदे मोहतरम जनाब बशीरुद्दीन सैफी का अचानक पैरालाइज होने के चलते दुखद इंतिक़ाल हो गया। यह खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में गम और अफसोस की लहर दौड़ गई।

मरहूम बशीरुद्दीन सैफी अपनी सादगी, मिलनसार स्वभाव और नेकदिली के कारण सभी के बीच सम्मानित थे। उनके इंतिक़ाल से मोहल्ले और आसपास के लोगों ने एक अच्छे इंसान को खो दिया है।

नमाज़-ए-जनाज़ा की तैयारियाँ परिवार द्वारा की जा रही हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अल्लाह तआला से मरहूम की मग़फिरत और परिवार को सब्र-ए-जमील की दुआ की गई.

 संवाददाता - इसरारआलम सैफी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.