प्रखंड क्षेत्र के नागरबस्ती गांव में नाबार्ड संपोषित
वारिसनगर : प्रखंड क्षेत्र के नागरबस्ती गांव में नाबार्ड संपोषित तथा अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह ग्रामीण महिला विकास समिति के सदस्यों के बीच फलेरिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर संजय कुमार ने फलेरिया के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा जिसे फलेरिया हो चुका है, वे एमएमडीपी किट के लगातार उपयोग से रोका जा सकता है। साथ ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाकर सरकार की पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि फलेरिया से बचाव हेतु जब घर-घर दवा पहुंचे तो स्वास्थ्य कर्मी के समक्ष ही दवा का सेवन करना चाहिए। औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए किसान उत्पादक संगठन का गठन एवं संवर्द्धन किया जा रहा है। महिलाओं को मिथिला पेंटिंग कला के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ा गया है तथा नाबार्ड के सहयोग से जिले के चीनी मील चौक पर एक रुरल मार्ट की स्थापना भी गयी है, जहां एसएचजी एवं एफपीओ द्वारा निर्मित उत्पाद की विपणन की जाती है। उन्होंने समूह के सदस्यों को छोटे-छोटे लघु उद्योग अपनाने पर बल दिया। समूह के कोषाध्यक्ष किरण देवी ने लाभपूर्ण जानकारी बताते हुए अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन की। मौके पर अध्यक्ष आशा देवी, वीणा देवी, ज्योति जायसवाल, सविता देवी, दुर्गा देवी आदि थी।
रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह

No Previous Comments found.