मुहर्रम की 8वीं पर अली अखाड़ा में प्रदर्शन,खिलाड़ियों ने तलवारबाजी,भाला चलाना और अन्य पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया।

हसनपुर : मुहर्रम की आठवीं तारीख पर अली अखाड़ा मोहर्रम कमेटी की ओर से छोटकी रजवा स्थित नवटोलिया में शानदार नुमाइश का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई कमेटी के अध्यक्ष उमर फारूक, मो. सुल्तान व पत्रकार आज़ाद इदरीसी ने की। अली अखाड़ा का उद्घाटन जनसुराज के इंदु गुप्ता,सिकंदर आलम,रितुध्वज आदि ने फीता काटकर किया। वहीं उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। नुमाइश में क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से आए दर्जनों से ज्यादा अखाड़ों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेल का प्रदर्शन किया। यह अब तक की सबसे बड़ी नुमाइश मानी जा रही है। खिलाड़ियों ने तलवारबाजी, भाला चलाना और अन्य पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया। कमेटी की ओर से सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों और उस्तादों को साइकिल,कप,घड़ी,चांदी का कलम और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही माला, टोपी और गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। अध्यक्ष उमर फारूक ने बताया कि इस बार की नुमाइश में रिकॉर्ड संख्या में अखाड़ों ने भाग लिया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों, अखाड़ों और सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इसी तरह 9वीं और 10वीं मोहर्रम को भी कार्यक्रम सफल बनाने में सभी का सहयोग मिलेगा। 9वीं और 10वीं मोहर्रम को भी जगह-जगह खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर मो.मुजाहिद,मो रब्बान,फूल हसन, अमरजीत यादव,अरविंद कुमार, मो.शब्बीर,मो.मिथुन,मो.इरफान,मो.रफीक,मो.शफीक, तौसीफ़ आरज़ू आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.