समस्तीपुर रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के संरक्षण,वरीय प्राध्यापक डॉ. सोहित राम की अध्यक्षता एवं डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम

समस्तीपुर : रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के संरक्षण,वरीय प्राध्यापक डॉ. सोहित राम की अध्यक्षता एवं डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विषय प्रवेश कराते हुए डॉ. पाण्डेय ने कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि एवं उसमें भीरतीय वीरों के शौर्य पर सविस्तार प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने छात्रों को कारगिल युद्ध पर आधारित एक वीडियो क्लिप भी दिखाया। एनसीसी कैडेट्स ने भी इस अवसर पर अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. राम ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे वीरों ने जिस उत्साह एवं जोश के साथ पाकिस्तान का मुकाबला किया वह वंदनीय है। हमें उन शहीदों का मान रखते हुए हर समय देश की रक्षा एवं उन्नति हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए। मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अपूर्व सारस्वत, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. अभिषेक बनर्जी, डॉ. सुनील कुमार साह, डॉ. रितु सांगवान, डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह आदि सहित शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। राष्ट्र गान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

रिपोर्टर  : प्रवीण प्रकाश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.