कल्याणपुर भीम अखाड़ा में पहला दिन 22 जोड़ी महिला तथा पुरुष पहलवानों ने दिखाया दमखम।" बगहा के दिनेश ने नेपाल के सत्यम को पराजित किया "

समस्तीपुर :  विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर दैता पोखर परिसर में सर्व कल्याणी मां दुर्गा पूजा समिति कल्याणपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय ऐतिहासिक दंगल कुश्ती प्रतियोगिता 4 अक्टूबर शनिवार को आरंभ हुआ। ऐतिहासिक दैंता पोखर भीम अखाड़ा में आयोजित इस प्रतियोगिता में पहलवानों ने प्रथम दिन शनिवार को अपनी प्रतिभा का पूरे जोर-शोर से जोरदार प्रदर्शन किया। जिसे देख हजारों लोगों की भीड़ बार-बार उत्साहपूर्वक तालियां बजा रहे थे। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कमिटी के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ से अखाड़ा खचाखच भरा रहा, जिसने पहलवानों के उत्साह को और बढ़ा दिया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन कुल 22 जोड़ी पहलवानों ने भाग लिया, जिसमें 20 जोड़ी पुरुष और 2 जोड़ी महिला पहलवान शामिल थीं। पहलवानों ने अपने द्ववंदी को पटखनी देने के लिए पूरा दम-खम लगाया जिससे दर्शक दीर्घा में तालियां गूँजती रहीं। महिला वर्ग के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। दूसरे जगह 1 लाख की ईनाम प्राप्त किए बेगूसराय की जूही ने बस्ती की सरिता को जबरदस्त पटखनी दी। इससे पहले, बस्ती की सरिता ने हरियाणा की सोनम को पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई थी। पुरुष पहलवानों के बीच भी जोरदार कांटे की टक्कर देखने को मिली। बगहा के दिनेश ने नेपाल से आए पहलवान सत्यम को पराजित किया। कुश्ती कमिटी ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा दिन और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। दूसरे दिन के मुकाबले में कई ख्याति प्राप्त महिला तथा पुरुष पहलवान हिस्सा लेंगे।

रिपोर्टर : राजेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.