माले नेत्री द्वारा खबर संकलन से रोकने पर पत्रकारों ने किया निंदा।

समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन के प्रांगण में पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में माले नेत्री मंजू प्रकाश वर्मा द्वारा एक चैनल के पत्रकार नवनीत कुमार झा को खबर संकलन करने के दौरान खबर से रोकने पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने माले नेत्री के इस रवैए की घोर निंदा करते हुए निर्णय लिया कि जबतक माले नेत्री अपनी भूल कै स्वीकार नहीं करेंगी तब-तक माले नेत्री का कोई भी खबर का संकलन नहीं किया जाएगा। बैठक में पत्रकार मनोरंजन प्रसाद मिश्र,पी एन झा, अशोक कुमार, राजेश कुमार, रामकुमार, नवनीत कुमार झा, मोहन कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : राजेश कुमार
No Previous Comments found.