वार्ड संख्या 10 पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना के पश्चात नसीम अख्तर किए गये विजयी घोषित

समस्तीपुर : पंचायत उपचुनाव में हसनपुर प्रखंड के मंगलगढ़ पंचायत के वार्ड संख्या 10 पद के लिए हुए चुनाव  की मतगणना के पश्चात नसीम अख्तर विजयी घोषित किए गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रमन कुमार झा को 18 मतों के अंतर से पराजित किया ।इस उपचुनाव में कुल तीन उम्मीदवार  चुनाव मैदान में थे जिसमें नसीम अख्तर को कुल 154 मत प्राप्त हुए , वहीं  रमन कुमार झा को 136 मत व राजेश कुमार रजक को 23 मत प्राप्त हुए। बताया जाता है कि इस उपचुनाव में कुल विधिमान्य मतों की संख्या 313 रही एवं इतने ही मत डाले गए।  विजयी उम्मीदवार नसीम अख्तर को निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर मनोज कुमार ने निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा।
रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.