अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा उजियार पुर प्रखंड कमिटी की बैठक

समस्तीपुर : अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा उजियार पुर प्रखंड कमिटी की बैठक आज हर पुर रेवाड़ी में प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन दास की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय, भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार एवं प्रखंड गंगा प्रसाद पासवान के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए कार्ययोजना बनाई गई वहीं प्रखंड के 20 पंचायतो में खेग्रामस का पंचायत सम्मेलन करने की योजना बनाई गई है। 28 जुलाई को भाकपा माले के संस्थापक महासचिव चारु मजूमदार की शहादत दिवस एम आर जनता कालेज महेश पट्टी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें शामिल होने का निर्णय लिया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा 94 लाख से ज्यादा गरीब परिवार को 2-2 लाख रुपए लघु उद्यमी योजना के तहत देने की मुख्यमंत्री का घोषणा हवा हवाई सावित हो गया है। उन्होंने कहा कि दलितों महादलितों पर जूल्म और हमले की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बेलामेघ की महादलित छात्राओं के साथ विद्यालय से लौटने के क्रम में रास्ते में रोक कर गाली और धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार करने की मांग की। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय ने कहा कि मनरेगा में व्यापक लूट जारी है ,जे सी बी से काम कर मनरेगा मजदूरों के अधिकारों को हड़पा जा रहा है।
बैठक को गंगा प्रसाद पासवान, तनंजय प्रकाश,जय प्रकाश सहनी,मो सकूर,भीम सहनी, अवधेश दास, राम सगुण सिंह, राम प्रीत सहनी, निर्धन शर्मा, कपिल देव महतो, श्याम नारायण चौरसिया,राज कुमार दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश
No Previous Comments found.