हसनपुर प्रखंड के औरा पंचायत की मुखिया अंकिता झा को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाने पर पंचायत वासियों ने किया उनका नागरिक अभिनंदन।

समस्तीपुर(हसनपुर): जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत आनेवाले औरा पंचायत की मुखिया अंकिता झा को भारत सरकार के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाने पर उनके पंचायत वासियों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया। बताया जाता है कि औरा पंचायत की मुखिया अंकिता झा को भारत सरकार के द्वारा जल संचय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसको लेकर उनके पंचायत वासियों के द्वारा पटसा गांव स्थित मध्य विद्यालय पटसा में उनके लिए नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता धनंजय कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम में पंचायत के गणमान्य बुद्धिजीवियों ,शिक्षाविदों,किसान भाइयों एवं अन्य पंचायत वासियों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुखिया अंकिता झा को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग माला एवं चादर के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुखिया अंकिता झा ने उन्हें प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं मेडल को मंच पर रख कर इस सम्मान के लिए पूरे पंचायत वासियों का आभार जताया । वहीं इस कार्यक्रम के दौरान मुखिया प्रतिनिधि बैद्यनाथ झा को भी लोगों के द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपसरपंच प्रभाषचंद्र झा,कृष्णचंद्र झा,टुनटुन चौधरी,घनश्याम झा,पंचायत सचिव बृजमोहन जी,पंचायत रोजगार सेवक सौरभ जी, पंडित सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा,गौतम राय सहित अन्य गणमान्य पंचायत वासी मौजूद थे।
रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.