बाइक की ठोकर से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत, मचा कोहराम।

समस्तीपुर : विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया घाट हरीचक मुख्य मार्ग पर 21 अगस्त गुरुवार की रात्रि में खोकसाहा केसरी चिमनी संस्कृत विद्यालय के नजदीक अज्ञात बाइक की ठोकर से विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी 65 वर्षीय रामदयाल महतो गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 22 अगस्त शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव गांव पहुंचते ही परिजनों तथा शुभ चिंतकों सहित पूरे इलाके में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि रामदयाल महतो गुरुवार की रात अपने साइकिल लेकर खोकसाहा चौक से अपने घर पैदल लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को चिंताजनक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव गांव पहुंचे ही पत्नी सुगावती देवी समेत अन्य परिजनों तथा सुभ चिंतकों में में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों और परिजनों ने मिलकर बुढ़ी गंडक नदी के नरहन पुल घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया। जहां मृतक के मंझले बेटे रामू महतो ने उन्हें मुखाग्नि दी।
रिपोर्टर : राजेश कुमार
No Previous Comments found.