नरहन गणेश पूजा विवाद को लेकर राजीव रंजन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया आयोजित।

समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के टभका में अपने निजी आवासीय परिसर में भावी विधानसभा प्रत्याशी राजीव रंजन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों के समक्ष विस्तृत रूप से अपना पक्ष रखा। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गणेश पूजा के उपलक्ष में नरहन में पूर्व से आयोजित माही-मनीषा का नृत्य प्रोग्राम रद होने पर मेला समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रभु नारायण राय के द्वारा मेरे उपर कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों के बीच झूठी और बे-बुनियाद बातों को रखा। इन्हीं बातों को खंडित करते हुए राजीव रंजन कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा पूजा समिति को चंदा के रूप में कुछ पैसे उपलब्ध कराया गया था। मेला समिति का व्यक्तिगत निर्णय था कि इन पैसों का उपयोग वह नित्य करने में करें या अन्य किसी चीज में, व्यक्तिगत रूप से मेरी छवि को धूमिल करने के लिए मेला समिति के पूर्व अध्यक्ष द्वारा लगातार इस मामले में मेरे नाम को उछाला जा रहा है। मगर नरहन सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र की जनता हर एक चीज को बारीकियां से समझ रही हैं कि वे किस के दबाव में आकर यह सब बोल कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने गंगौली मंदा में निर्दोष लोगों पर हुए प्राथमिकी दर्ज के बाद गिरफ्तारी और बेवजह मारपीट को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के रवइयों को बेबुनियाद बताते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारीयों से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने महिलाओं, बच्चों एवं निर्दोष लोगों को घर में घुसकर पुलिस द्वारा मारपीट करने की घोर निंदा की है। उन्होंने निर्दोष परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। साथ ही उन्होंने अपने निजी फंड से आम लोगों के लिए जनहित में किए जाने वाले अनेकों कार्यों के खिलाफ विपक्षी पार्टी के नेताओं के द्वारा बेतुकी सवालों पर विपक्ष पर करारी हमला बोला। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक को जनहित का जो कार्य आज तक नहीं दिखा। आज मेरे वजह से वह सभी कार्य उन लोगों को नजर आ रहा है। मेरे लिए तो अच्छा होगा कि वे लोग ही उन कार्य का समय से निष्पादन करें, ताकि मैं और अन्य कार्य को ढूंढ कर सकूं।

रिपोर्टर : राजेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.