सीएम ने भुसवर पंचायत सरकार भवन का रिमोट से किया उद्घाटन।
समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के भुसवर पंचायत के बसौना वार्ड नंबर 14 स्थित नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 29 जनवरी बुधवार को रिमोट के माध्यम से विधिवत उद्घाटन किया। इस भवन के शुरू होने से पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों को और तेज गति मिलेगी और ग्रामीणों को अब छोटे-छोटे कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उद्घाटन के मौके पर उपस्थित मुखिया रंजीत कुमार महतो ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बनने से अब जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र सहित पंचायत से जुड़ी विभिन्न सेवाएं ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही समय से उपलब्ध होंगी। अब पंचायत के आम नागरिकों को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। मौके पर मुखिया रंजीत कुमार महतो, पंचायत सचिव हरिहर प्रसाद, कार्यपालक सहायक पूर्णिमा ठाकुर, उप-मुखिया राजेंद्र साहनी, छात्र नेता केशव झा, युवा नेता शिवम कुमार, राजेश कुमार, डॉ लक्ष्मण महतो, रामजी प्रसाद राहुल, दिनेश महतो, विनोद राम, संजीव कुमार ईश्वर, रामदेव प्रसाद, रामनारायण प्रभाकर, धीरज कुमार सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। भवन के उद्घाटन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्साह रहा। मुखिया एवं पंचायत सचिव ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि पंचायत सरकार भवन बनने से कामकाज में पारदर्शिता आएगी और फाइलों का निष्पादन तेजी से होगा। पंचायत सरकार भवन बनने से आरटीपीएस काउंटर, मुखिया और पंचायत सचिव का कार्यालय एक ही परिसर में संचालित होगा। इससे ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिल सकेगी।
रिपोर्टर : राजेश कुमार


No Previous Comments found.