हिन्दू रक्षक तैयार करेगी सनातन महासभा भारत

हिन्दू रक्षक तैयार करेगी सनातन महासभा भारत 


हमारा देश संस्कृति और सभ्यता का देश है यहाँ हम महज देवी देवताओं को ही नहीं बल्कि प्रकति को भी पूजते आएं है चाहे वो पेड़ पौधे हों या फिर नदियां हमारी परंपरा ही तो है जो हम नदियों को माँ कहकर पुकारते हैं और उनकी आरती भी करते हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विगत कई बर्षों से आदि गंगा माँ गोमती की आरती का सिलसिला लगातार जारी है। इस भव्य आरती का आयोजन सनातन महासभा भारत द्वारा हर महीने की 17 तारीख को किया जाता है। इस भव्य और धार्मिक आयोजन में महज आरती ही नहीं बल्कि व्यवस्था अनुसार संक्षिप्त कृष्णलीला, राम लीला, और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जातें हैं।

17 अक्टूबर को भी अपनी परंपरा अनुसार माँ गोमती तट पर माँ गोमती आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर संक्षिप्त राम लीला मंचन कर लोगों को भाव विभोर कर दिया गया। कार्यकम में पत्रकारिता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सी न्यूज़ भारत के मुख्य संपादक पवन शर्मा और संपादक उत्तर प्रदेश  गौरव श्रीवास्तव और कई समाजसेवियों को सनातन शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर सनातन परंपरा को मजबूत करने हेतु लोगों को कृपाण धारण कराए गए। और आने वाले समय में तलवार धारण कराकर युवाऔं को सनातन रक्षक के रूप में समाज में फ़ैलाने की बात भी की गयी।

 

इस मौके पर बोलते हुए सनातन महासभा के संयोजक विकास मिश्रा ने सी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपने सनातन धर्म के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे और जो लोग हमारे धर्म के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं हमारे जुलूसों पर पत्थर फेंक रहे हैं उनको सही उत्तर दिया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ गणेश विसर्जन यात्रा हो माँ दुर्गा विसर्जन हो या राम नवमी की शोभा यात्रा हो हर त्यौहार बड़ी ही धूमधाम ऐसे मनाया जाता है पर लम्बे समय से हमारे जुलूसों पर पत्थर फेंके जा रहे बवाल किया जा रहा है।और तो और बहराइच में एक ब्राह्मण नवयुवक की नृशंस हत्या कर दी गयी तो वहीं देवरिया में दुर्गा माँ के विसर्जन के दौरान समुदाय विशेष के युवक द्वारा एक भक्त को चाक़ू मारकर गंभीर रूप से से घायल कर दिया। अब हम सनातनी इस आतंक को विल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।  लोगों ने हमारी शांति को हमारी कमजोरी समझ लिया है। पर अब वो लोग जो समाज के माहौल को बिगाड़ रहे हैं सावधान हो जाएँ सनातन महासभा किसी को भी छोड़ने वाली नहीं है। गलती होगी तो कार्यवाही जरूर होगी। इस मौके पर बोलते हुए सनातन महासभा भारत के अध्यक्ष डॉ प्रवीण ने कहा हमारी आरती केवल माँ गोमती के प्रति एक भावना और भक्ति ही नहीं बल्कि एक उद्देश्य भी है जिसके माध्यम से सनातन को मजबूत करते हुए सनातनियों को एकजुट किया जा सके।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.