संघर्ष की नन्ही स्टार बनीं बॉलीवुड की क्वीन, 550 करोड़ की नेटवर्थ की मालकिन!

ESHITA
संघर्ष की नन्ही स्टार बनीं बॉलीवुड की क्वीन, 550 करोड़ की नेटवर्थ की मालकिन!
क्या आपको याद है फिल्म संघर्ष में प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाने वाली वो क्यूट सी बच्ची? जो नन्ही कलाकार तब मासूमियत से दर्शकों का दिल जीत चुकी थी, आज वही बॉलीवुड पर राज कर रही है! लंदन में जन्मी इस बच्ची ने अपनी मेहनत और हुनर से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई और अब उनकी नेटवर्थ 550 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। क्या आप जानते हैं, ये सुपरस्टार कौन हैं?
बॉलीवुड की चमकती हुई सुपरस्टार
हम बात कर रहे हैं आलिया भट्ट की! जी हां, संघर्ष फिल्म में बचपन का किरदार निभाने वाली वही नन्ही आलिया, जो आज बॉलीवुड की सबसे सफल और टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका जन्म यूके (लंदन) में हुआ था, क्योंकि उनकी मां सोनी राजदान ब्रिटिश नागरिक हैं। हालांकि, महज तीन महीने की उम्र में वह मुंबई आ गईं, और यहीं पली-बढ़ीं।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आलिया ने हाईवे, राज़ी, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया और अपनी एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों के दिलों पर राज करने लगीं।
बॉलीवुड की 'बॉस लेडी' – करोड़ों की मालकिन
आलिया भट्ट सिर्फ बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं।
550 करोड़ रुपये की नेटवर्थ – जी हां! आलिया की संपत्ति कई दिग्गज अभिनेत्रियों से ज्यादा बताई जाती है।
फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों से करोड़ों की कमाई करती हैं।
खुद का प्रोडक्शन हाउस – इंटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस चलाती हैं।
बच्चों के लिए क्लोदिंग ब्रांड – एड ए मम्मा भी उनका बिजनेस वेंचर है।
स्टाइल क्रैकर्स, नायक, फूल.को और सुपरबॉटम्स जैसे कई ब्रांड्स में इन्वेस्टमेंट कर चुकी हैं।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जाता है कि आलिया की नेटवर्थ, करीना कपूर से भी ज्यादा हो चुकी है।
नन्ही कलाकार से सुपरस्टार बनने तक का सफर
संघर्ष फिल्म में एक मासूम बच्ची के रूप में अभिनय की शुरुआत करने वाली आलिया आज बॉलीवुड की क्वीन बन चुकी हैं। उनकी सफलता ने साबित कर दिया कि प्रतिभा और मेहनत से कुछ भी संभव है!
No Previous Comments found.