इंजीनियर अमीरुद्दीन कादिरी बने एआईएमआई के यूथ जिलाध्यक्ष

संतकबीनगर :  मगहर निवासी नागर पंचायत में सभासद इंजिनियर अमीरुद्दीन कादिरी को संतकबीरनगर ज़िले का आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन का  यूथ अध्यक्ष बनाया गया है।
उक्त मनोनयन का पत्र पूर्वांचल अध्यक्ष इसरार अहमद ने जारी करते हुए कहा है कि पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण,संघर्ष को देखते हुए इंजिनियर अमीरुद्दीन  कादरी को  यूथ जिलाध्यक्ष  बनाया गया है।आशा  है कि कर्मठ और शक्तिशाली लोगों को संपूर्ण संतकबीर नागर में आप पार्टी से जोड़े और पार्टी के नीति और सिद्धांतों को प्रचार प्रसार में मुख्य ध्येय होना चाहिए।पार्टी के कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर अपने दायित्तवों को श्रद्धापूर्वक निर्वहन करते हुए अपने निष्ठा और परिश्रम से राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के नेतृत्व में प्राप्त उपलब्धियों को व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर शक्ति प्रदान करेंगे।निर्देश दिया जाता है कि 1 माह में जिला कमेटी का गठन कर प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराएंगे।कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देने वालों में प्रदेश संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव,पूर्वांचल महासचिव सफीक अहमद,स.स.पूर्वांचल प्रेम प्रकाश गौतम,जिलाध्यक्ष मेराज अहमद, इरशाद अहमद अच्छू, मजहर अली,अब्दुल हफीज, मोहम्मद अहम,फिरोज अहमद,मोहम्मद अब्दुल नसीम, अख्तर खान, शमशादआलम, अब्दुल शाह,सैयद अली,बाबूलाल, रहमत अली, मकसूद आलम, हबीब खान, कमाल खान आदि,

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.