उपाध्यक्ष व सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का जनपद भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 06 अगस्त 2025 को

संतकबीरनगर :  उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग की  उपाध्यक्ष व  सदस्य द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन तथा जनपद में महिला अपराध, महिला उत्पीडन से संबंधित प्रकरणों की संबंधित अधिकारियों के साथ की जाएगी समीक्षा।  उपाध्यक्ष एवं  सदस्य राज्य महिला आयोग की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की जनसुनवाई का कार्यकम होगा आयोजित।

संत कबीर नगर  जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने सर्वसाधारण को सूचनार्थ अवगत कराया है कि *माह अगस्त के प्रथम बुधवार दिनांक 06.08.2025 को उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की  उपाध्यक्ष श्रीमती चारू चौधरी एवं,सदस्य श्रीमती जनक नंदिनी की उपस्थिति में पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार खलीलाबाद संत कबीर नगर में जनपद के आयोग में प्रचलित प्रकरणों एवं जनपद में महिला उत्पीड़न की नवीन घटनाओं का संज्ञान लेकर जनसुनवाई कार्यकम का आयोजन कराया जाना है।

उन्होंने बताया कि जनपद भ्रमण के दौरान उसी दिन द्वितीय सत्र में ग्राम पंचायत महुली, विकास खण्ड नाथनगर में महिलाओं से सम्बन्धित जागरूकता चौपाल एवं वहीं पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। जागरूकता चौपाल में निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व अन्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए योजना का लाभ दिलाया जायेगा। उन्होंने जनपद के समस्त महिलाओं/बालिकाओं को विशेष रूप से सूचनार्थ अवगत कराया है कि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न अथवा घरेलू हिंसा आदि से संबंधित पीडित महिलाएं उक्त जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी समस्या रख सकती हैं।

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.