ग्राम पंचायत मुड़िया कला मे ग्राम पंचायत द्वारा पक्का नाले का निर्माण कराया जा रहा है
संतकबीरनगर : क्षेत्र पंचायत सांथा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़िया कला मे ग्राम पंचायत द्वारा पक्का नाले का निर्माण कराया जा रहा है ग्रामीणों के अनुसार कार्य प्रधान स्वयं न साथा ब्लॉक,में,एक ऐसा ठेकेदार,है जो,सारा काम देता हैं चाहे इंटरलॉक हो कोई काम उसके लिए मुमकिन नहीं है सूत्रों की माने कई वीडियो का सहायता भी है फाइल सुकृति करना पेमेंट करवाना अपने फार्म में मनचाहा फॉर्म उसके कई ब्लॉक में जुड़े हैं। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है साथ ही निर्माण कार्य में मानक नियमों का भी पालन नहीं हो रहा है।तथा सरकार की मंशा तार-तार हो रही है। क्षेत्र के तमाम लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ठीकेदारी काफी पहुंच वाला है सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों से अच्छे सम्बन्ध का लाभ उठाकर वह की प्रधानो का काम हथिया लेता है तथा प्रधान जी अपने हिस्से के लिए उसके पीछे घूमते रहते हैं।
संवाददाता : मोहम्मद नईम
No Previous Comments found.